:: गुरु और ज्ञानीपुरुष में फर्क ::

Gurudeva : ज्ञानीपुरुष और गुरु में तो बहुत फर्क है। गुरु हमेशा संसार
के लिए ही बनाए जाते हैं। मुक्ति के लिए तो, ज्ञानीपुरुष के बिना मुक्ति
ही नहीं है। गुरु तो हमें संसार में आगे ले जाते हैं और खुद जैसे हैं वैसे
हमें बना देते हैं। उससे आगे का नहीं दे सकते और मुक्ति तो ज्ञानीपुरुष
देते हैं। इसलिए व्यवहार में गुरु की ज़रूरत है और निश्चय में ज्ञानीपुरुष
की ज़रूरत है। दोनों की ज़रूरत है।
गुरु तो क्या करते जाते हैं? खुद आगे पढ़ाई करते जाते हैं और पीछेवालों
को भी पढ़ाते जाते हैं। मैं तो ज्ञानीपुरुष हूँ, पढ़ना-पढ़ाना, वह मेरा
धंधा नहीं है। मैं तो, यदि आपको मोक्ष चाहिए तो पूरा हल ला दूँ, दृष्टि बदल
दूँ। हम तो, जो सुख हमने पाया है, वह सुख उसे प्रदान करते हैं और हट जाते
हैं।

गुरु ज्ञान देते हैं और
ज्ञानीपुरुष विज्ञान देते हैं। ज्ञान संसार में पुण्य बँधवाता है, रास्ता
बताता है सारा। विज्ञान मोक्ष में ले जाता है। गुरु तो एक प्रकार के
अध्यापक कहलाते हैं। खुद ने कोई नियम लिया हुआ हो और वाणी अच्छी हो तो
सामनेवाले को नियम में ले आते हैं। दूसरा कुछ नहीं करते। लेकिन उससे संसार
में वह मनुष्य सुखी हो जाता है। क्योंकि वह नियम में आ गया इसलिए।
ज्ञानीपुरुष तो मोक्ष में ले जाते हैं। क्योंकि मोक्ष का लाइसेन्स उनके पास
है।
सांसारिक गुरु हों, उसमें हर्ज नहीं है। सांसारिक गुरु तो रखने
ही चाहिए कि जिन्हें हम फॉलो (अनुसरण) करें। लेकिन ज्ञानी, वे तो गुरु
नहीं कहलाते। ज्ञानी तो परमात्मा कहलाते हैं, देहधारी रूप में परमात्मा!
क्योंकि देह के मालिक नहीं होते हैं वे खुद। देह के मालिक नहीं होते, मन के
मालिक नहीं होते, वाणी के मालिक नहीं होते।
गुरु को तो ज्ञानीपुरुष
के पास जाना पड़ता है। क्योंकि गुरु के भीतर क्रोध-मान-माया-लोभ आदि की
कमज़ोरियाँ होती हैं, अहंकार और ममता होते हैं। हम कुछ (चीज़ या वस्तु) दें
तो वे धीरे से उसे अंदर रखवा देते हैं। अहंकार और ममता, जहाँ देखो वहाँ पर
होते ही हैं! लेकिन लोगों को गुरुओं की भी ज़रूरत है न!
”सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी फिर कहाँ?
जिंदगी गर कुछ रही तो नौजवानी फिर कहाँ?”
#Mystic_Wanderer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!